दिव्यांगजनखिलाड़ियों को भी मिलेंगे लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के आधार पर सामान्य खिलाडि़यों एवं सामान्य खिलाड़ियों की भांति दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी लक्ष्मण / रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (सामान्य वर्ग तथा वेटरन खिलाडियों के लिये सम्मानित किया जाना है। निम्नलिखित पात्रता रखने वाले पुरुष/महिला खिलाडियों के नाम के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी की उपलब्धि के विवरण के सापेक्ष खेल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करते हुये दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 khelsathi.inपूर ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित प्रदेशीय खेल संघ की संस्तुति एवं वांछित औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए संबंधित प्रदेशीय खेल राध के माध्यम से नपलब्ध कराये जाने है ताकि प्राप्त आवेदन विलम्बतम खेल निदेशालय लखनऊ को भेजे जा सके। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त एवं अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन का प्रारूप क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा ते किती भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। पात्रता-

1- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।

2- खिलाड़ी कम से कम लगातार 03 बार वर्ष 2023-24 के लिए (वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24) प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय खेल/राष्ट्रीय सीनियर वैम्पियनशिप में भाग लिया हो और साथ ही उस वर्ष में जिसके लिये पुरस्कृत किये जाने की सिफारिश की जाती है।  उस वर्ष में जिसके लिए पुरस्कृत किये जाने की सिफारिश की जाती है। उस वर्ष में उसके द्वारा पदक अर्जित किया गया हो।

3- यदि कोई खिलाडी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो तथा यह शासनादेश में उल्लिखित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं यथा ओलंपिक गेम,  विश्व  चैम्पियनशिप / विश्व कप  , एशियन गेम्स वाला भी पात्र माना जायेगा।

4- खिलाडी को अपने आवेदन के साथ शपथ-पत्र देना होगा ।

5 आवेदनकर्ता यह भी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह न्यायालय द्वारा किसी वाद में दोषी तो नहीं पाया गया हो।  6-उक्त पात्रता रखने वाले खिलाडी को राज्य सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ी को (तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, केनोइंग एण्ड हैण्डबाल, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबिल टेनिस, लानटेनिस, क्रिकेट, साफ्टटेनिस, कराटे सम्मानित किया जायेगा। याकिंग साईकिलिंग, घुडसवारी, तलवारबाजी, फुटबाल जिम्नास्टिक, वॉलीवाल, भारोत्तोलन/बेस्टफिजिक  खेल में  एक व्यक्ति को एक बार ही सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *