आगरा रेल मंडल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूम धाम से मनाया
आगरा, 15 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ध्वजारोहण किया तथा महाप्रबंधक का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल की सशस्त्र टुकड़ियों की परेड़ का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु उत्साहित किया तथा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाये हैं| अपने सम्मानित यात्रियों की सहूलियत और सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों की संतुष्टि एवं उनकी अपेक्षाओं के प्रति हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अत्यंत व्यस्त दिल्ली-हावड़ा ट्रंक रूट के 53% और दिल्ली-चेन्नई ट्रंक रूट के 24% हिस्से पर गाड़ियों का सुचारु संचालन और इनका गहन अनुरक्षण किया जाता है। हमारी रेलवे के पास भारतीय रेल नेटवर्क का केवल 5% हिस्सा है, जबकि यह पूरे भारतीय रेल के 10% से अधिक यातायात का संचालन करती है। इसके बावजूद हम भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली गतिमान और वंदे भारत जैसी गाड़ियों सहित 600 से अधिक गाड़ियों का 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से संचालन कर रहे हैं। लाइन क्षमता में वृद्धि के कार्यों द्वारा इनपुट प्रदान कर हम अपनी रेलवे के रूट पर सघन यातायात के दबाव को कम करने तथा तीव्र गति से गाड़ी परिचालन सुनिश्चिअत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमने अपने 187.23 किलोमीटर सेक्शन में सेक्शनल गति को बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। हमने जून, 2024 तक 75.43 किलोमीटर कंप्लीट ट्रैक रिन्यूअल का कार्य पूरा किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हासिल प्रगति से 9% अधिक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 44.53 किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य और 30.39 किलोमीटर की तीसरी लाइन का कार्य पूरा किया गया है। आगरा फोर्ट, चरखारी रोड और टेहरका स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू की गई है।
यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख यार्डों की यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया गया है, जबकि अत्यंत जटिल और व्यस्त यार्डों में से एक मथुरा यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के दौरान पूरा कर लिया गया था। उत्तर मध्य रेलवे ने आंतरी-अनंतपेठ-डबरा सेक्शन में 20 किलोमीटर स्वचालित सिगनलिंग का काम पूरा कर लिया है। गाड़ियों का सुगमतापूर्वक परिचालन सुनिश्चिकत करने के लिए सरसोग्राम और चरखारी रोड नामक दो नए क्रासिंग स्टेशन खोले गए हैं। गाड़ियों के सुचारु संचालन की सुविधा के लिए चुनार और जलेसर सिटी में 2 ट्रैक्शन सब स्टेशन चालू किए गए हैं।
इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के टेंट, ब्रिजों, मचान आदि को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सराहा गया, इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे उपस्थित जन समूह एवं अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया और महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती रीतू अग्रवाल एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को स्नैक्स एवं गिफ्ट आइटम वितरित किए गए ,कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कार देने की घोषणा भी की |
उध्दोषक श्री कन्हैया लाल झा कार्मिक विभाग व मानसी वर्मा सीनियर सीसीटीसी वाणिज्य को पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल,महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती रीतू अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार व स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष भुवनेश सिंह वरि.मंडल इंजीनियर (समन्वय) सहित सभी अधिकारीगण,यूनियन के सदस्यगण , मीडिया बंधु एवं महिला कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।