आगरा, 29 मार्च। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आज फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया | अमृत स्टेशन के रूप में चयनित फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया। सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म तथा प्रवेश द्वार का बारीकी से निरीक्षण किया एवं इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण का उद्देश्य उक्त स्टेशन के “अमृत स्टेशन योजना” के तहत शामिल किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जा रहा है | ज्ञात है की आगरा मंडल में “अमृत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है l इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट एम पी सिंह एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
