मंडल रेल प्रबंधक आगरा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिला कर रेल स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 17 सितंबर। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी के प्रांगण में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा स्वच्छता की शपथ दिला कर रेल स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। स्वच्छता की शपथ जिसके अनुसार “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” पर जोर दिया गया । मंडल कार्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री  अग्रवाल व मंडल के अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

इसके साथ ही आगरा रेल मंडल के सभी डिपो, कार्यालयों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ ली गयी| इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह स्वच्छता जागरूकता रैली मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय आगरा से रेलवे कॉलोनी होते हुए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुयी, जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ साथ मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया| आगरा छावनी रेलवे स्टेशन  पर स्वच्छता पर नुक्कड़  नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने तथा गन्दगी को हटाने को बढे रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया I

रेल स्वच्छता पखवाड़ा के  अंतर्गत दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक रेल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है|  इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ  को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर  एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले  बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया जायेगा |

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा   तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक  प्रनव कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  अजय शंकर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल  इंजिनियर समन्वय भुवनेश सिंह,सीपीएम/गति शक्ति  एम.पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता( सी &डब्लू)  राजकुमार वर्मा ,सीनियर डीएसटीई समन्वय  योगेश मित्तल,  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर सामान्य  रघुनाथ सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ( ओ & एफ)  सत्य केतु सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *