आगरा विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार को प्लान तैयार करने के मंडलायुक्त के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा. 31 मई 2024. आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रगतिमान आगरा मास्टर प्लान 2031 में शासकीय समिति द्वारा जारी किए गये संशोधन के निर्देशों पर चर्चा की गयी। निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त संशोधन को ध्यान में रखते हुए लैण्ड यूज का मौके पर परीक्षण किया जाए, तदानुसार मास्टर प्लान में संशोधन किया जाए। प्रशासनिक स्तर पर भी लैण्ड यूज से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराते हुए फाइनल मास्टर प्लान तैयार किया जाए। आगरा विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार की समीक्षा करते हुए आगामी बोर्ड बैठक में संशोधित प्रस्ताव लाने एवं जोनल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित ककुआ एवं भांड़ई टाउनशिप योजना की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जल्द पूरी भूमि अधिग्रहण किए जाने के निर्देश दिए। टाउनशिप ले आउट एंव डेवलपमेंट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी बोर्ड बैठक में ले आउट और आवासीय/अनावासीय संम्पत्तियों के दर की स्वीकृत मिलते ही टाउनशिप का विकास कार्य शुरू करा दिया जाए। आधुनिकता एवं स्मार्ट सिटी की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप का विकास कराया जाए।

वर्तमान में विकास प्राधिकरण के कार्य-योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। वहीं आगामी जून माह में होने वाली विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक को लेकर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में कराये जाने वाले नये विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव व आंगणक तैयार किये जाएं। सौन्दर्यीकरण हेतु थीम पेंटिंग, फसाड़ लाईटिंग, प्लांटेशन के नये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *