अवैध निर्माणों पर प्रभावी अंकुश न लगाये जाने वाले प्रवर्तन प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करने के मंडलायुक्त के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 103वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

आगरा/मथुरा. 11/11/2024. आज सोमवार को आयुक्त कार्यालय लघु सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 103वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन आख्या पर चर्चा की गयी। मथुरा-वृदांवन विकास प्राधिकरण की रूक्मणी विहार आवासीय योजना में अधिग्रहीत गाटाओं के अतिरिक्त भूमि पर भी विकास कार्य कराये जा चुके हैं। जिस पर डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा बिना अधिग्रहण किये जाने तथा बिना आवासीय योजना के अन्तर्गत लिए जाने के कारणों की परीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे, उक्त के क्रम में समिति द्वारा लिए गए निर्णय एवं विकल्प की जाँच करने तथा संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गए।

प्राधिकरण द्वारा निर्मित/विकसित काॅलोनियों तथा स्वीकृत की गयी काॅलोनियों का चरणबद्ध रूप से नगर निगम/स्थानीय निकाय को हस्तांतरित करने के विगत बैठक में निर्देश दिए गये थे, अभी तक लगभग 175 काॅलोनियां हस्तांतरित की जा चुकी हैं। जिन काॅलोनियों का आन्तरिक विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए उनकी ईडीसी जब्त करने तथा जिन काॅलोनियों में निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं कराया गया उन्हें काली सूची में डालते हुए रेरा पंजीकरण निरस्त कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वीकृत मानचित्रों वाले लगभग 343 स्थलों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्थापित हो चुके हैं जबकि लगभग शेष 101 स्थलों पर रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्थापित किया जाना बाकी है। नोटिस जारी करने उपरांत भी रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्थापित न करने पर उनकी एफडीआर जब्त करने के निर्देश दिए।

गोवर्धन में अवशेष 15 गोल्फकार्ट के संचालन करने हेतु पुनः निविदा जारी करने के निर्देश दिए गये। प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण रोके जाने हेतु समुचित ड्रोन सर्वे न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। सभी वैध/अवैध काॅलोनियों की सूची जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराते हुए अवैध काॅलोनियों में विद्युत कनैक्शन न जारी किए जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध निर्माणों के खिलाफ कुल 296 नोटिस जारी किए गये जिसमें 55 प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण के 232 में आदेशों के सापेक्ष 44 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा प्रवर्तन की लचर कार्यवाही को लेकर नाराजगी जताई। अवैध निर्माणों पर प्रभावी अंकुश न लगाये जाने वाले संबंधित प्रवर्तन प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करने तथा विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में अवैध निर्माणों के खिलाफ की गयी कार्यवाही की भी रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण की विभिन्न योजानाओं के अन्तर्गत आवासीय/अनावासीय संम्पत्तियों की ई नीलामी की गयी थी। उनमें अवशेष व निरस्त संपत्तियों को तत्काल अग्रिम आंवटन करने हेतु सूचीबद्ध करने को कहा। प्राधिकरण की हनुमत विहार योजना का ड्रा आंवटन हर हाल में 25 नवंबर से कराने अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करने तथा इसके उपरांत गोविन्द विहार योजना के भूखण्डों का आंवटन कराने के निर्देश दिए। वहीं रूक्मणी विहार योजना में भी अवशेष भूखण्डों के आंवटन हेतु प्लान कर 30 नवंबर से पंजीकरण खोले जाने के निर्देश दिए। क्लस्टर 1 के अन्तर्गत जोन संख्या 1, 3 और 4 का जोनल डवलपमेंट प्लान प्रस्तुत किया गया। मण्डलायुक्त  द्वारा विकास प्राधिकरण और नगर निगम मथुरा को निर्देश दिए गये कि इस प्लान के पहले चरण में आवश्यकतानुसार बड़े प्रोजेक्ट का चयन कर उसे विकसित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 15 दिनों में प्रस्तुत की जाए।

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजनान्तर्गत ग्राम रहीमपुर, फरह में 91 हेक्टे भूमि के सापेक्ष 74 हेक्टे भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है। रजिस्ट्री विभाग और तहसील टीम को लगाकर क्रय कार्यवाही शुरू कराकर 31 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं उक्त योजना को विकसित करने हेतु अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से 15 दिनों में कार्ययोजना फाइनल कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से जैसे जैसे भूमि क्रय की कार्यवाही होती जाए वैसे ही विकसित करते हुए भूखण्डों का आंवटन किया जाए।

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में नगरीय अवस्था अपना समिति की बैठक हुई जिसमें लगभग 16 करोड रुपए की लागत से होने वाले प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।कोसीकलाँ शहर में ऐतिहासिक इमारत घंटाघर के पुनर्निर्माण का कार्य, मथुरा में गऊ घाट यमुना ब्रिज से सदर तिराहे तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, सदर तिराहे से टैंक चौराहे तक सड़क की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, मथुरा परिक्रमा मार्ग पर वॉल पेंटिंग का कार्य, गोवर्धन चैराहे से राधा गुलमोहर सोसायटी तक आरसीसी नाले के सुदृढ़ीकरण का कार्य, यमुना ब्रिज से कृष्णापुरी तिराहे के मध्य निर्मित सड़क पर दो पुलियों की चौड़ीकरण का कार्य एवं मथुरा स्थित जवाहर बाग में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण कार्य की प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

वहीं पूर्व में स्वीकृत अवस्थापना निधि से होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। महोदया द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बरसाना क्षेत्र में जितने भी कार्य जा रहे हैं उन्हें होली त्योहार से पूर्व हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। वॉल पेंटिंग, लाइटिंग और फसाड लाइटिंग की डिजाइन स्वीकृत करने के बाद में ही कार्य कराया जाए। छटीकरा रोड पर लगाए गए स्कल्पचर के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो तथा आसपास प्लांटेशन विकसित करने के निर्देश दिए। पिंक टॉयलेट का समुचित संचालन किया जाए। अनुचित गतिविधि न हो एवं कपड़े तार पर लटके नहीं होने चाहिए। जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो प्रोजेक्ट में देरी होने पर अनुबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए तथा वेस्ट टू वंडर पार्क को हर हाल में नवंबर माह के अंत तक शुरू करने अन्यथा अनुबंधित एजेंसी को काली सूची में डालने के कड़े निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *