मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पथकर सलाहकार समिति एवं नगर स्तरीय अवस्थापना निधि की बैठक हुई सम्पन्न
खरीदी हुई टिकट को स्मारक में प्रवेश देने के बाद पुनः दूसरे पर्यटकों को वही टिकट बिक्री किए जाने की शिकायत पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुख्यालय को पत्र लिखें
आगरा. 06.11.2024. मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज बुधवार को पथकर सलाहकार समिति एवं नगर स्तरीय अवस्थापना निधि की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पथकर सलाहकार समिति की विगत बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त संबंधित कार्यदायी संस्था को हस्तान्तरित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए समायोजन कराये जाने के निर्देश दिए गये। वित्तीय वर्ष 2023-24 के संपूर्ण वित्तीय विवरण को प्रस्तुत किया गया। विगत जून माह में हुई बैठक में पथकर निधि के कार्यों का वित्तीय विवरण का मिलान करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद मिलान न करने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वित्त नियंत्रक को चेतावनी जारी करने तथा वित्तीय अभिलेख उपलब्ध न कराने, सरंक्षित स्मारकों पर टिकट बिक्री से होने वाली आय की समुचित जानकारी उपलब्ध न कराने तथा एक पर्यटक द्वारा खरीदी हुई टिकट को स्मारक में प्रवेश देने के बाद पुनः दूसरे पर्यटकों को वही टिकट बिक्री किए जाने की शिकायत पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुख्यालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए। वहीं एडीए सचिव व एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम बना इस प्रकरण की रेण्डमली जांच करने के निर्देश दिए।
ताजमहल एवं फतेहपुर सीकरी पर लगाये गये वाॅटर एटीएम से होने वाली आय की समीक्षा की गयी। कम प्रयोग वाले वाॅटर एटीएम को अन्य स्थल पर स्थापित करने के निर्देश दिए। फतेहपुर सीकरी पर फसाड़ लाईटिंग, शहीद स्मारक पार्क में लाइट एण्ड साउण्ड शो, ताज पश्चिमी गेट पार्किंग में फायर फाईटिंग एवं शिल्पग्राम से ताज पूर्वी गेट तक ट्री फसाड़ लाइटिंग का कार्य नवंबर माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। फतेहाबाद रोड़, एमजी रोड़ और रमाड़ा फ्लाईओवर पर थीम पेटिंग तथा मेट्रो ट्रैक के नीचे गुणवत्तापूर्ण थीम बेस्ड फसाड़ लाईटिंग का कार्य कराने को कहा।
पथकर सलाहकार समिति के समक्ष स्वीकृत हेतु नये प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मण्डलायुक्त द्वारा लगभग 23 करोड़ के विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। अनुमोदित किए गये प्रस्तावों में हाथरस रोड़ अमित विहार काॅलोनी में तथा रामबाग में हाथरस रोड़ मंदिर से रामबाग पार्क तक एवं सहायक गलियों में इण्टरलाॅकिगं टाइल्स व नालियों का मरम्मत कार्य, ताजगंज परियोजना के अन्तर्गत ताजमहल के आस-पास स्थापित फायर फाईटिंग सिस्टम और प्रकाश बिन्दुओं का वार्षिक रखरखाव, अनुरक्षण एवं संचालन का कार्य। चन्द्रशेखर पार्क में प्रकाश व्यवस्था का कार्य तीन वर्ष अनुरक्षण तथा फुटपाथ, रेड स्टोन जाली के आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्य। फतेहपुर सीकरी परिसर में दो वाटर ए.टी.एम. स्थापित कराने का कार्य। फतेहपुर सीकरी स्थित प्रवेश द्वार पर बने आईलैण्ड का सुदृढ़ीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य। बुलन्द दरवाजा, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों के आस-पास थीम पेन्टिंग का कार्य। फसाड लाईटिंग तथा एक फीचर वॉल का निर्माण कार्य। गुलिस्ताँ टूरिस्ट रेस्टोरेंट परिसर में चिल्ड्रन पार्क का सुदृढ़ीकरण, टिकटिंग हेतु 02 क्योस्क लगाने, खेलकूद उपकरण, पर्यटकों के बैठने हेतु दो नग गजीबो का निर्माण टेन्साइल स्ट्रक्चर सहित तथा लाईटिंग का कार्य इत्यादि शामिल है।
ताज पूर्वी व पश्चिमी गेट के लाॅकर रूम पर बैगेज स्कैनर लगाने, मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित पुलिस सुरक्षा टॉवर नं0 05 एवं 06 पर नये तार लगवाने, पश्चिमी गेट ताज रेस्टोरेंट पर देशी/विदेशी पर्यटकों के बैठने हेतु स्टील व पत्थर की 50 बैन्च लगवाने, पश्चिमी गेट टिकट विण्डो के पास उच्च क्षमता की वाई-फाई (1000 टिकट एक साथ डाउनलोड की जाने वाली) उपलब्ध कराने, ताजमहल यलो जोन में स्थापित बूम बैरियर बदलने, ताज व्यू प्वाइन्ट से ग्यारह सीढ़ी एवं टॉवर नं० 1 से टॉवर नं0 6 तक फेन्सिंग लगाने का कार्य, गुलिस्तां वाहन पार्किंग टी०एफ०सी०-1 एवं सी०एन०जी० बस पार्किंग टी०एफ०सी०-2 में आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य उपकरण आपूर्ति का कार्य, फतेहपुर सीकरी कागारौल से नगला मालियान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, सदर बाजार में कलाकृतियां लगाने, ताज रोड़ पर कोटा स्टोन बदलने, सदर शाॅपिंग आर्किड में इण्टरलाॅकिंग टाइल्स लगाने तथा फतेहपुर सीकरी मार्ग पर जल छिड़काव के लिए जल व्यवस्था हेतु एक नवीन नलकूप की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों को महोदया द्वारा स्वीकृति दी गयी।
इसके अलावा पथकर निधि से अमर होटल से शमशाबाद रोड़ को माॅडल रोड़ के रूप में विकसित करने, शिल्पग्राम रोड़ पर सेल्फ़ी पॉइंट बनाने तथा फतेहाबाद रोड़ पर आकर्षक व एकरूप में प्लांटेशन का कार्य कराने को स्वीकृति दी। वहीं समिति के सदस्यों द्वारा आगरा फोर्ट से माल रोड़, ताज मेट्रो स्टेशन से आगरा फोर्ट मार्ग पर सौन्दर्यीकरण कराये जाने का सुझाव दिया गया। जिस पर महोदया द्वारा प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गये। एत्माद्दौला के सामने बनी जर्जर अवस्था में दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। यमुना व्यू गार्डन को विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात नगर स्तरीय अवस्थापना समिति की बैठक हुई, विगत बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। एत्मादौला रिवर फ्रंट डवलपमेंट हेतु एनओसी प्राप्त करने हेतु शासन में दोबारा अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिये। ताज कॉरिडोर के अंतर्गत मंटोला नाले से ताजमहल की ओर यमुना नदी किनारे समतलीकरण, कटिंग व फीलिंग का कार्य एवं बिचपुरी ब्लॉक के पथौली वायु विहार रोड़ से बाबूजी चैराहा तक क्षतिग्रस्त सौ फुटा रोड़ का सुद्रढीकरण का कार्य नवंबर माह में ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद नगर स्तरीय अवस्थापना विकास समिति के समक्ष प्रस्ताव रखे गये। जिन पर चर्चा करने के उपरान्त लगभग 10.68 करोड़ से होने वाले प्रस्तावों को स्वीकृति दी, जिसमें ताजनगरी फेस-2 स्थित रोड संख्या- 5 के चैराहे से नगला मेवाती की ओर एस.पी.एस. तक सडक निर्माण एवं सौन्दर्गीकरण का कार्य, पर्यटक थाने के तिराहे से 100 फीट टी०टी०जैड रोड तक सडक सुदृढ़ीकरण का कार्य, रोड संख्या- 2 (एस.पी.एस.) से रोड संख्या-7 (पर्यटक थाना) तक सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सैक्टर बी-1 में रोड संख्या 3 से भूखण्ड संख्या 298 तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य तथा कालिन्दी बिहार योजना के सैक्टर डी में सी.सी. नाली, आन्तरिक सडक एवं पार्क का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य शामिल हैं।