मंडलायुक्त ने इनर रिंग रोड पर एडीए द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

18 माह में करना था निर्माण पूर्ण, बार-बार निर्माण अवधि बढ़ाए जाने पर जताई नाराजगी,कांट्रेक्टर को 02 माह में पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश

निर्माण सामग्री गुणवत्ता हेतु सैंपल की नियमित व थर्ड पार्टी जांच कराने तथा विद्युत संबंधी कराए जाने वाले कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर, कार्य को शीघ्र करने को किया निर्देशित

आगरा सेल्फी प्वाइंट, चौपाटी, तथा जोनल पार्क की देखी व्यवस्थाएं, ग्रीनरी, वॉटर बॉडी ब्यूटीफिकेशन, कियोस्क निर्माण, पार्किंग व्यवस्था,कल्चरल एक्टिविटी के अपग्रेडेशन करने हेतु एडीए उपाध्यक्ष को दिए निर्देश

आगरा, 28 जुलाई।  मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी  ने आज होटल रमांडा के निकट इनर रिंग रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। सर्व प्रथम निर्माणाधीन फ्लाईओवर का रोडमैप देखा तथा फ्लाईओवर के पिलर, गार्डर्स के बारे में तथा उसकी गुणवत्ता तथा उनमें प्रयोग की गई सामग्री की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फ्लाईओवर के ऊपर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन फ्लाईओवर की कुल लागत, निर्माण की समय सीमा, कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या, दिन- रात की शिफ्ट इत्यादि जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर 2020 में कार्य का आरंभ हुआ तथा इसे 18 माह में पूर्ण किया जाना था, मंडलायुक्त महोदया द्वारा तय समय सीमा में निर्माण न पूर्ण करने,निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा खत्म होने तथा बार -बार निर्माण की समय सीमा बढ़ाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित कांट्रेक्टर से 1 माह में फ्लाईओवर निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। लेकिन संबंधित कांट्रेक्टर द्वारा अतिरिक्त एक माह और दिए जाने की अनुमति और मांगने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी दी कि निर्माणकार्य में लेट लतीफी नहीं चलेगी । दो माह में निर्माण कार्य पूर्ण कर फ्लाईओवर को हस्तगत करने के निर्देश दिए।  फ्लाईओवर पर अभी तक विद्युत संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण न होने पर संबंधित को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर अति शीघ्र फ्लाईओवर के विद्युतीकरण कार्य को पूर्ण कराए जाने तथा उपाध्यक्ष एडीए को संपूर्ण कार्य की मॉनीटरिंग करने तथा निर्माण सामग्री के सैंपल की जांच तथा थर्ड पार्टी से नियमित जांच कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात आगरा सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया एवं वहां पर्यटकों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था करने, शौचालय की नियमित साफसफाई कराने तथा कियोस्क व वॉटर बॉडी स्थापना, नियमित कल्चरल एक्टिविटी के लिए स्थाई कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने, उचित पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्देशित किया, तत्पश्चात मंडलायुक्त महोदया द्वारा चौपाटी,जोनल पार्क तथा एंपीथियेटर का निरीक्षण किया गया यहां कराए गए कार्य हेतु प्रसन्नता व्यक्त की तथा जोनल पार्क में वॉटर बॉडी में पानी न होने पर वॉटर बॉडी में पानी उपलब्ध कराया जाने तथा ग्रीनरी, ब्यूटीफिकेशन कराए जाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, एडीए सचिव गरिमा सिंह तथा संबंधित विभाग के अभियंतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *