मंडलायुक्त द्वारा MSME इकाइयों की भुगतान संबंधित समस्याओं को सुना और निराकरण के दिये निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा. 14 नवंबर 2023। आज मंगलवार को सभागार में मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें मंडलायुक्त महोदया द्वारा MSME इकाइयों के लगभग 1 करोड़ 88 लाख के भुगतान संबंधित समस्याओं एवं प्रकरणों को सुना गया। बैठक में एक आयरन फैक्ट्री और पलवल (हरियाणा) की कंस्ट्रक्शन कंपनी के आपसी विवाद के संबंध में विपक्षी का रिव्यू प्रार्थना पत्र फैसिलिटेशन काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका मंडलायुक्त महोदया द्वारा अवलोकन कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जूता उद्योग से जुड़ी आगरा की एक कंपनी और नामचीन कंपनी के बीच दोनों पक्षों के वकीलों में विधिक कार्रवाई और भुगतान संबंधी विवाद को लेकर काफी देर तक बहस हुई। मंडलायुक्त महोदया द्वारा दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना गया। इसके अलावा दूरसंचार कंपनी की सेवाओं को जारी रखने हेतु मथुरा की एक कंपनी के साथ किये गए अनुबंध और भुगतान के विवाद पर दोनों पक्षों द्वारा बहस हुई। जिसमें दूरसंचार कंपनी की तरफ से मथुरा कंपनी को तय टेंडर के हिसाब से भुगतान करने की बात कही गयी लेकिन विपक्ष ने नया टेंडर न होने तक जितना काम किया गया उसके पूरे भुगतान की मांग की गयी। उक्त सभी मामलों में सभी पक्षों को जल्द व न्यायपूर्ण निस्तारण का आश्वासन देते हुए मंडलायुक्त महोदया ने संयुक्त आयुक्त (उद्योग) अनुज कुमार जी को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *