मण्डलायुक्त ने आलू बीज की उपलब्धता कम होने पर नाराजगी जतायी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा. 15 अक्टूबर 2024. मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयुक्त सभागार में रबी 2024-25 की तैयारी एवं रणनीति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम आगरा मण्डल में आलू क्षेत्रफल, उत्पादन को लेकर अवगत कराया गया कि विगत वर्ष मण्डल में 166.37 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू उत्पादन किया गया था। इस वर्ष भी इतने ही क्षेत्रफल में आलू उत्पादन का लक्ष्य मिला है। विगत वर्ष 62.65 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। शीतगृह में लगभग 46.62 मीट्रिक टन भंडारित किया गया था। उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मण्डल के किसानों को आलू बीज वितरण किया जा रहा है, अभी तक 10200 कुंतल बीज का वितरण किया जा चुका है लेकिन मांग के सापेक्ष अभी बीज की उपलब्धता कम है। 30 अक्टूबर तक बीज का वितरण होगा। मण्डलायुक्त ने बीज की उपलब्धता कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। आगरा और फिरोजाबाद में मांग ज्यादा होने के कारण 5 हजार कुंतल बीज की मांग मुख्यालय में भेजने तथा चारों जिलों में सही से बीज का वितरण कराने के निर्देश दिए। वहीं किसानों की मांग को देखते हुए बीज विक्रेताओं द्वारा बिक्री दर पर बिल अवश्य देने हेतु आदेश जारी करने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये, साथ ही खाद की भाँति बीज वितरण की आकस्मिक चेकिंग कराने के निदेश दिए गये। मण्डलायुक्त महोदया ने आलू आधारित इकाइयों को व्हाइट कैटगरी में शामिल कराने एवं सींगना में अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र शुरू कराने हेतु भारत सरकार से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों, तोरिया, मक्का इत्यादि रबी की फसल के संबंध में अवगत कराया गया कि इन फसलों के उत्पादन और उत्पादकता का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु किसानों को वितरित किए जाने वाले बीज की उपलब्धता भरपूर मात्रा में है। बीज बिक्री के दौरान विक्रेता द्वारा किसानों को गलत दर के बिल देने की शिकायत से अवगत कराया गया। निर्देश दिए गये कि शिकायतों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जिम्मेदार पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी अपने जिलों में रबी की फसल हेतु किसानों को वितरित किए जाने वाले बीजों की उपलब्धता की एक बार जांच कर लें।

जनपदवार उर्वरकों के लक्ष्य एवं उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गयी। सहकारी समितियों एवं निजी प्रतिष्ठानों में उपलब्धता बनाये रखने तथा सही से वितरण करने हेतु कहा गया। किसान के्रडिट कार्ड वितरण में आगरा व मैनपुरी लक्ष्य से पीछे रहने पर तथा कृषि यंत्रीकरण वितरण में चारों जिलों की स्थिति खराब होने पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए गये। यांत्रिक और विद्युत समस्या के कारण बंद पड़े नलकूपों को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित स्थानीय टीम को लगाते हुए समस्या का निराकरण कराकर सभी नलकूपों का संचालन किया जाए। वहीं नहर का पानी किसानों को न मिलने, माइनर एंव रजवाहा की समुचित सफाई से संबंधित शिकायत को लेकर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्वाइंट पर संबंधित टीम की ड्यूटी लगाई जाए। सफाई कायदे से की जाए। वहीं क्षेत्रीय किसानों से भी बातचीत कर इस संबंध में सभी समस्याओं का उचित निस्तारण कराया जाए। विशेषकर हाथरस नहर, रोहता नगर, आगरा और फिरोजाबाद नहर में सही से सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।

इसके अलावा मण्डलायुक्त  ने प्रतिबंध के बावजूद जनपद मथुरा में पराली जलाये जाने की शिकायतें अधिक मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। पराली जलाने पर कड़ाई के रोक लगाने के निर्देश दिए। वहीं किसानों की जमीन बंधक के मामले में लोन पूरा चुकाने के बावजूद बंधक जमीन मुक्त न किए जाने हेतु समस्या निराकरण की दिशा में कोई कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *