वृंदावन और अझई स्टेशनों के मध्य कोयला लदी मालगाड़ी के अवपथन के चलते कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा। दिनांक 18.09.2024 को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य  मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 1954 बजे अवपथन के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं।  इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-

निरस्तीकरण:

  1. 14212 (नई-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को निरस्त रहेगीI

मार्ग परिवर्तन:

  1. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं.(पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन गाज़ियाबाद मितावली आगरा कैंट के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी ।
  2. 11450 श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा-जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी, (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन गाज़ियाबाद मितावलीआगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी ।
  3. 12550 जम्मू तवी-दुर्ग, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं., (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीनगाज़ियाबादमितावलीआगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी ।
  4. 12616 नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद –मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी ।
  5. 12908 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा (ट.), यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी ।
  6. 12926 अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी -दौसा -गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी ।
  7. 22222 हज़रत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.),यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगीI
  8. 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी ।
  9. 12954 हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी ।
  10. 22182 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी ।
  11. 12122 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *