आगरा, 7 नवंबर। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विदिशा, मध्य प्रदेश में 08 से 12 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय अंडर 14 एवं 17 वर्ष बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज, खंदारी की कक्षा-10 की छात्रा दीवा गुप्ता अंडर-17 वर्ष के +68 किलोग्राम भार वर्ग में सीआईएससीई की टीम से प्रतिभाग करेगी।
दीवा गुप्ता को सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रंजीत टोपो, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा,स्कूल स्टाफ की ओर से हरेंद्र शर्मा (हैप्पी) यमन दर्लामी आदि द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं साथ ही स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है।