आगरा. 28 मार्च। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा मंडल के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) ‘ब्रज उदय’ उत्पाद को देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाने एवं इसकी बिक्री बढ़ाने के उद्देश से बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह , संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार जी, एडीए सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव एवं पीओ डूडा मुनीश राज स्वरूप आदि मौजूद रहे।
बैठक में सर्वप्रथम मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति में शामिल पदाधिकारियों व सदस्यों का दायित्व तय करने के निर्देश दिये। आगरा मंडल के संयुक्त ओडीओपी उत्पाद की पैकेजिंग के अलावा जनपदवार भी ओडीओपी के एकल उत्पाद की पैकेजिंग करवाने और उनके रेट निर्धारित करने के निर्देश दिए। आगरा आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को ब्रज उदय ओडीओपी संयुक्त उत्पाद से रूबरू कराने हेतु शिल्पग्राम और ताज नेचर वॉक में एक-एक अस्थाई आउटलेट खोलने, दो बड़े होटल और ताजमहल के आसपास दो दुकानों में ब्रज उदय ओडीओपी उत्पाद के काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ओडीओपी उत्पाद को तैयार करने एवं इसकी पैकेजिंग करने की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त महोदय द्वारा नाराजगी जताई गई, काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
ब्रज उदय ओडीओपी उत्पाद की ब्रांडिंग करने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने और ऑनलाइन मार्केटिंग करने के साथ-साथ ‘मेरा आगरा’ सिटी एप पर ब्रज उदय में शामिल सभी ओडीओपी उत्पाद के बारे में विस्तार से बताने एवं आउटलेट से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।