आगरा, 21 मई। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार ऑल सेंट स्कूल, मऊ रोड, खंदारी के प्रांगण में 10 वीं क्योरुगी व 3 वीं पूमसे जिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2024 – 25 का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका प्रतिभा राणा व चेयरमैन त्रिलोक सिंह राणा द्वारा किया गया । उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण जिला के विभिन्न क्लब / स्कूल / अकादमी आदि से 370 खिलाड़ियो ने सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक एवम बालिकाओ के विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया है ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथियो को बैज लगाकर व बुके देकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया । वहीं प्रतियोगिता को एरीना के मध्य आकर फाइट को शुरू करके प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर नॉन फ्रेशर सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक एवम बालिकाओ की प्रतियोगिता को सम्पन्न किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह, गरिमा (अध्यापिका), ज्योति (अध्यापिका) समेत खिलाड़ियो के अभिवावक गण मौजूद रहे ।
