आगरा, 23 अगस्त। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय कराटे प्रतियोगिता 14, 17, व 19 वर्ष बालक /बालिका का आयोजन श्रीमती उमा पब्लिक इंटर कॉलेज बसई कला ताजगंज आगरा में 2 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से होगा। जनपद के सभी विद्यालय से निवेदन है कि अपने प्रतिभागियों वह व्यायाम शिक्षकों के साथ पूर्ण पात्रता दस्तावेजों के साथ प्रतिभाग करने की कृपा करें। राघवेंद्र कुमार 9897449502 से संपर्क कर सकते हैं 31-08-2024 को प्रातः 10:00 बजे से प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन होगा 1- सात प्रतियो में पात्रता पत्र प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर मोरह सहित 2- ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र 3- गत वर्ष कक्षा का अंक पत्र 4- विद्यालय का यू डाइस कोड विद्यार्थी का पैन नंबर 5- आधार कार्ड की छाया प्रति 6- सभी अभिलेख में जन्मतिथि एक ही होनी चाहिए 7- सभी खिलाड़ी निर्धारित खेल पोशाक में आएं।