आगरा। मुफीद-ए-आम इंटर कालेज में सोमवार को होने वाली जनपदीय माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-19 मैदान में पानी भर जाने के कारण स्थगित कर दी गयी है। क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता ने कहा है कि अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
वहीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-19 बालक का आयोजन 21 और 22 सितंबर को प्रातः 8 बजे से एकलव्य स्टेडियम पर होगी। यह जानकारी सरस्वती विद्यामंदिर इटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. बालकृष्ण कटारा ने दी। विस्तृत जानकारी क्रीड़ा प्रभारी दिग्वजय सिंह से मो. न. 9319116527 पर की जा सकती है।