आगरा। जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर की सूचना अनुसार माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 16 व 17 अक्टूबर को किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद के 12 क्षेत्र बालक वर्ग में जिसमें एत्मादपुर क्षेत्र, वाह, फतेहाबाद, जगनेर, खेरागढ़, अकोला,किरावली, पूरब, पश्चिम, उत्तर ,दक्षिण एवं मध्य क्षेत्र और बालिका वर्ग में समस्त बालिका सीधे प्रतिभाग़ करेंगे। लगभग 500 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। उक्त प्रतियोगिता के पात्रता प्रमाण पत्र 15 तारीख को साय 5: 00 बजे तक ही जमा होंगे।
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियां का गठन किया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, भोजन एवं जलपान समिति ,टेंट लाइट साउंड समिति, उद्घाटन समापन साज सज्जा समिति ,पंजीकरण एवं अभिलेख समिति, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह समिति, अनुशासन समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति ,फोटो वीडियो समिति ,स्वच्छता समिति, प्रशासन एवं प्रचार प्रसार समिति, मीडिया समिति, तकनीकी समिति, सर्वोच्च न्याय समिति , अलग-अलग सत्र के अलग-अलग प्रभारी प्रधानाचार्य को लगाया गया है ।हर समिति के प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में प्रधानाचार्य रहेंगे ।जबकि अन्य व्यवस्थाओं को शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी देखेंगे।
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता को व्यवस्थित रूप से करने हेतु माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत समस्त व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षकाओं को, ट्रैक एंड फील्ड, सभी प्रकार की दौड़ सभी प्रकार के थ्रो ,सभी प्रकार की जंप में लगाया गया है। प्रतियोगिता का संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बी पी सिंह को बनाया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित उक्त बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल वशिष्ठ, डॉ. अतुल कुमार जैन प्रधानाचार्य .डा चतुर सिंह प्रधानाचार्य.अनिल कुमार मंडलीय कीड़ा सचिव , जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल दिग्विजय सिंह, संजय नेहरू, केपी सिंह, विदुषी सिंह, उपमा सिंह, बृजेश कुमार,सुरेंद्र कुमार, रजनीश शर्मा, राहुल चौधरी,हिमांशु शर्मा, दीपांशु कुमार, सौरभ सिंह आदि उपस्थित थे।