आगरा, 4 जनवरी। लंबे अंतराल के बाद जिला ओलंपिक संघ के चुनाव की घोषणा आखिर कर दी गयी है। इन चुनावों के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जिला ओलंपिक संघ के चुनाव अधिकारी दैनिक जागरण के पूर्व संपादक आनंद शर्मा बनाये गये हैं। उन्हीं की देखरेख में जिला ओलंपिक संघ के चुनाव कराये जाएंगे। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव राहुल पालीवाल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिन पदों पर चुनाव कराये जाएंगे, उनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा तीन उपाध्यक्ष होंगे, जिनमें एक महिला होगी। संयुक्त सचिव दो होंगे, जिनमें एक महिला होगी।कोषाध्यक्ष व सात कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। नई कार्यकारिणी द्वारा एक चीफ पैट्रन, तीन पैट्रन और एक चेयरमैन का मनोनयन किया जाएगा।
इस चुनाव के लिये वोटर लिस्ट का प्रकाशन दस जनवरी को होगा। नामांकन 13, 14 जनवरी 2024 को सायं पांच बजे तक भरे जाएंगे। नाम वापसी 16 को, मतदान अगर जरूरी हुआ तो 25 जनवरी को होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल, हाकी, हैंडबाल, जिमनास्टिक, वालीबाल, खोखो, कबड्डी, ताईक्वांडो, शतरंज, बास्केटबाल, बाक्सिंग, तैराकी, स्क्वैश, टेबिल टेनिस, वुशू, कराटे, शूटिंग, वैटलिफ्टिंग, जूडो और रस्साकशी खेल के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लेंगे। चुनाव 134, मानस नगर पर होंगे। वर्तमान में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. हरीसिंह यादव, महासचिव राहुल पालीवाल और कोषाध्यक्ष मनोज भारद्वाज हैं। नई कार्यकारिणी 2024 से लेकर 2028 तक के लिये चुनी जाएगी।