जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा)की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक
एक माह में कार्य शैली में सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश, सुधार न होने पर,डीपीओ के विरुद्ध शासन को पत्र प्रेषित करने तथा जनपद से कार्यमुक्त करने को किया निर्देशित
आगरा.29.08.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा)की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि 12 सितंबर को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा)की बैठक जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में प्रस्तावित है।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के अंतर्गत योजनाओं,कार्यक्रमों की प्रगति, उपलब्धियों आदि की पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की, विद्युत, शिक्षा, कृषि, लोक निर्माण, समाज कल्याण, उद्योग, जल निगम, जलकल, जिला पंचायत राज, ग्रामीण विकास, नगर निगम आदि संबंधित विभागों की समीक्षा कर कृषि, पंचायतराज, जल निगम, विद्युत, बेसिक शिक्षा आदि के प्रेजेंटेशन कमियां मिलने पर संशोधित प्रेजेंटेशन तैयार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्रेजेंटेशन उपलब्ध न कराने, निराश्रित महिला पैंशन आदि कार्यों में शिथिलता पर कड़ी फटकार लगाई तथा 01 माह में कार्य शैली में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए, निर्देशों का अनुपालन न होने पर डीपीओ के विरुद्ध शासन को पत्र प्रेषित करने तथा जनपद से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारीगण को मा.जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव,उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।