जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग,दिव्यांग सशक्तिकरण,महिला कल्याण आदि विभागों के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए कड़े निर्देश
आगरा.14.06.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में समाज कल्याण विभाग,दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग,महिला कल्याण,पिछड़ा वर्ग आदि विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना की विकासखंड वार पात्र लाभार्थियों की सूची तलब की, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 1474 आवेदनों का तहसील- ब्लॉक स्तर से सत्यापन होना अवशेष है तथा आधार सीडिंग लंबित है। जिलाधिकारी ने 05 दिन में अवशेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करने तथा 30 जून तक सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन अंतरण करने के कड़े निर्देश दिए, बैठक में जिला दिव्यांग शसक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग पेंशन योजनांतर्गत 254 लाभार्थियों का सत्यापन तथा आधार सीडिंग अवशेष है, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को आधार वेस पेमेन्ट किये जाने के हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही का भुगतान माह अप्रैल, मई व जून से आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना है, प्राप्त आवेदनों में 1888 आवेदनों का अभी सत्यापन अवशेष है,जिन लाभार्थियोंकी के०वाई०सी० (KYC) नही है या खाता आधार कार्ड से लिंक नही है उन सभी लाभार्थियों को बैंक जाकर आपने खाते को आधार कार्ड से यथाशीघ्र लिंक कराये जाने को सूचित किया गया है जिससे लाभार्थियों को पेंशन सही समय से उनके खाते में पी०एफ०एम०एस० द्वारा हस्तांतरित की जा सके। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना की भी समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के सापेक्ष आगामी माह तक पात्र लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अवशेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करा 30 जून तक सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन का हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाए, संबंधित द्वारा शिथिलता पाए जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव,जिला दिव्यांग कल्याण शसक्तिकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।