जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसील सदर के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्रामों में नाले की समस्या को लेकर किसानों से की गई वार्ता
आगरा-03.10.2024/आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसील सदर के अन्तर्गत कुछ ग्रामों में नाले की समस्या को लेकर किसानों से वार्ता की गई।
वार्ता के दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा बताया गया कि ग्राम रोहता, पचगाई खेड़ा, देवी, पचगई ग्रामों के खेतों में नगर निगम द्वारा बरसाती नाले में छोड़े गये सीवरेज के पानी के कारण उनके खेतो में गंदा पानी भरा है। जिससे फसल के नुक्सान के साथ साथ पीने के पानी की समस्या व बीमारी भी बढ़ रही है। उक्त के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा बताया गया कि इस नाले में बरसात के पानी के साथ साथ अन्य छोटे छोटे नालों का पानी भी गिराया जाता है, पूर्व में निर्धारित नाले की क्षमता से वर्तमान में डिस्चार्ज किया जा रहा पानी अधिक है, जिसके कारण किसानों के खेतो में पानी जा रहा है, उक्त नाले में सदरवन में बनी एसटीपी के पानी के साथ साथ अन्य नालों का पानी उसमें गिर रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिए गये कि उक्त नाले की समस्या के अस्थाई निस्तारण के तौर पर नाले में जमा अपशिष्ट व सिल्ट की सफाई कराई जाए तथा अधिशासी अभियंता सीएण्डडीएस साथ में रहकर कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नाले की समस्या के स्थाई निराकरण हेतु नाले का सर्वे एवं वीडियोग्राफी कराई जाए तथा इसका डीपीआर बनाकर शासन को भी भेजा जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए गये कि मानक विहीन कालोनियों का चिन्हांकन कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपरोक्त गांवों के भूजल का परीक्षण कराया जाए तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।
उक्त अवसर पर नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।