जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में सुनीं फरियादियों की समस्यायें व शिकायतें,
अनुपस्थित होने पर एडीओ एग्रीकल्चर कासगंज का वेतन रोका
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील कासगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 73 फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाये। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीओ एग्रीकल्चर कासगंज के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये। नगर पंचायत बिलराम में तैनात ईओ द्वारा अभी तक चार्ज न लेने पर भी जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई।
इस अवसर पर कासगंज के इण्डस्ट्रीयल एस्टेट के सामने ग्राम कल्यानपुर पर काफी समय से खराब और जर्जर विद्युत केबिल को बदलवाने, अधिक राशि के विद्युत बिल आने, लाइन कटने के बाद भी बिल आने आदि की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विद्युत प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये। ग्राम नमैनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास काफी गंदगी रहने तथा परिसर में ग्रामीणों द्वारा पशु बांधने की शिकायत पर एडीओ पंचायत सोरों को सख्त निर्देश दिये कि 02 दिन के अंदर साफ सफाई कराकर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध करायें। निराश्रित गौवंशों के विचरण पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करायें। सरकारी हैण्डपम्पों में समर लगाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एडीओ पंचायत तुरंत समर को हटवाना सुनिश्चित करें। ग्राम खुर्रमपुर में वर्षा से एक निर्धन परिवार का कच्चा मकान गिर जाने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि मौके पर सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। फरियादियों द्वारा राशन कार्ड न बनने, अवैध कब्जा हटवाने, चकरोड खाली कराने, पेंशन न मिलने, आपसी बंटवारा, भूमि विवाद आदि से सम्बंधित कुल 73 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, एसडीएम पंकज कुमार, सीओ, तहसीलदार, बीएसए, एलडीएम सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न
कासगंज: अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला पंचायत कासगंज की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सदन द्वारा सर्वसम्मति से की गयी। जिला पंचायत सदन द्वारा 2022-23 का पुनरीक्षित बजट 1912.48 लाख रूपये का सर्वसम्मति से गहन विचार-विमर्ष उपरान्त पारित किया गया। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा 06 उपविधियों पूष मेले ,पशु पैंठ, प्रदर्शनी, औद्योगिक प्रदर्शनी उपविधि, चिमनी ईट भट्टा, टाइल्स अनुज्ञा पत्र व चूने की भट्टीयों की उपविधि, संचालित बाजारों/दुकानों की उपविधि, प्रयोगार्थ, संग्रह केन्द्रों, उत्पादन, बिक्री केन्द्रों की उपविधि, दूरसंचार एवं अन्य प्रकार के टावरों को नियन्त्रित एवं विनियमित की उपविधि तथा बनने वाले सभी प्रकार के भवनों के नक्सों एवं निर्माण को नियन्त्रित एवं विनियमित की उपविधि, की सदन में विस्तृत जानकारी तथा सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान सदन में किया गया। विधायक सदर श्री देवेन्द्र राजपूत द्वारा जिला पंचायत मीटिंग हॉल में साउण्ड सिस्टम लगवाये जाने एंव कार्यालय में साउण्ड प्रूफ जनरेटर की आपूर्ति किये जाने सम्बन्धी सुझाव को सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक का संचालन उज्जवल अम्बेश, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा किया गया, मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा सभी सदस्यों की समस्याओं का निराकरण में सहयोग प्रदान किये जाने क आष्वासन सदन को दिया। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत के 16 सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुख कासगंज, अमांपुर एवं सिढ़पुरा तथा अमांपुर विधायक के प्रतिनिधि व पटियाली विधायक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
जिलाधिकारी ने पीईटी परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ यूपी पीईटी-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को जनपद में शांतिपूर्ण, नकल विहीन, निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को श्रीगणेश इंटर कालेज तथा राजकीय कन्या इंटर कालेज कासगंज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये। सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, या अन्य इलैक्ट्रानिक डिवायस, किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होना चाहिये। समस्त तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।जनपद कासगंज में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 परीक्षा केन्द्रों पर 15 व 16 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा 03 से 05 बजे तक दो-दो पालियों में यूपी पीईटी-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई जा रही है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 27,756 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ते तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।
पात्र लाभार्थी शीघ्र बनवालें आयुष्मान कार्ड, 05 लाख रू0 तक निःशुल्क उपचार की मिलेगी सुविधा।
कासगंज: शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। पात्र लाभार्थी अपने आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक या आशा अथवा जनसेवा केन्द्र से सम्पर्क कर बनवा लें। लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य साथ लेकर जायें। अन्त्योदय योजना के सभी लाभार्थी भी आधारकार्ड एवं राशन कार्ड साथ लाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
आयुष्मान कार्ड के लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार सूची सम्बंधित वार्ड की आशा वर्कर्स एवं पंचायत सहायकों को उपलब्ध करा दी गई है। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा। “आयुष्मान पखवाडा“ के सम्बन्ध मेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिसमें आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा आरएल यादव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।