किसान नेताओं व कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ जिलाधिकारी की बैठक अब 11 फरवरी को

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 6 फरवरी। किसान नेताओं द्वारा शीतगृह आलू भंडारण भाड़े की दरों में कोल्ड स्टोर स्वामियों द्वारा वृद्धि किये जाने  की शिकायत के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी की बैठक अब 11 फरवरी को होगी। पहले यह बैठक आज कलक्ट्रेट सभागार में होनी थी। जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार द्वारा पत्र जारी किया गयाहै। जिसमें किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौधरी दलीप सिंह, दीपक तोमर जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), लक्ष्मी नारायण बघेल जिला अध्यक्ष आलू विकास समिति, अध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल अंबिका कोल्ड स्टोरेज, सचिव अजय गुप्ता प्रभात कोल्ड स्टोर के नाम है। जिसमें कहा गया है कि 6 फरवरी को होने वाली बैठक अब 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में होगी। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। कोल्ड स्टोरेज भाड़े में की गयी बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने की मांग किसान संगठनों एवं आलू उत्पादकों ने की है।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि सरकार कोल्ड स्टोरों को बिजली रियायती दर पर दे रही है तो फिर भाड़ा दर में वृद्धि कर किसानों पर बोझ क्यों डाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *