जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों हेतु नवीन मंडी स्थल खेरागढ़ का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, मंडी परिसर में सीसीटीवी की उचित व्यवस्था एवं साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को दिए उचित निर्देश

आगरा.16.04.2024/आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी  ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थल, खेरागढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मंडी में विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी महोदय ने सम्पूर्ण नवीन मंडी परिसर की उचित साफ सफाई हेतु मंडी सचिव, संबंधित ईओ तथा एसडीएम खेरागढ़ को निर्देशित किया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा नवीन मंडी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने रूट चार्ट के अनुसार संबंधित सड़क मार्ग की मरम्मत कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। मतदान पार्टी को रवाना करने के लिये स्टॉल, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को व्यवस्थायें पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट पर साइनेज बोर्ड लगाने, तथा सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दरवाजा, खिड़की, सटर आदि को सुदृढ़ कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम में दीमक से बचाव के लिये दवा का छिड़काव कराने, रंगाई पुताई एवं समस्त व्यवस्थायें एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने एवं मंडी परिसर में लोकसभावार साइनेज व संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिए। साथ ही मंडी में भारी वाहन को आने जाने के लिये अलग से एक रास्ता बनाये जाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, एडीएम प्रशासन  अजय कुमार एवं एडीएम सुश्री शुभांगी शुक्ला व उप जिलाधिकारी खेरागढ़ संदीप यादव सहित मंडी सचिव कमलेश कुमार व सभी संबंधित तहसीलों के एसडीएम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *