लाल किला में राजा सूरजमल  के विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-11.06.2025/कल लाल किला में राजा सूरजमल जी के विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी  द्वारा आगरा किले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कार्यक्रम की भव्यता को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रशिक्षु आईएएस/ जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री शिवम कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल श्री प्रशांत तिवारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *