जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सहित मीडिया सेन्टर खेरागढ़ का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा 30 मई। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने अनाज मंडी खेरागढ़ स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सहित मीडिया सेन्टर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि मीडिया सेन्टर पर सभी आवश्यक सुबिधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों हेतु लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों को देखा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है शेष कार्य जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर वाटर कूलर, वाटर टैंक, कूलर, पंखे, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिकों, मतगणना एजेंट के लिए प्रवेश रास्ता अलग अलग बनाए जाएं,मीडिया सेन्टर तथा पर बैठने हेतु आवश्यक प्रबन्ध तथा अन्य मूल भूत सुविधाए उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि मतगणना 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय प्रबन्ध किये गये है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच उपरान्त ही मतगणना कक्ष में कर्मिकों की एंट्री की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी तरहा का पान, पुड़िया, गुटखा, सिगरेट मतगणना कक्षों में लेजाना पूर्णतया प्रतिबंधत है, मोबाइल ले जाने भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री केशव कुमार चौधरी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *