जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।
माइक्रो प्लान के अनुसार सभी विभागों को प्रभावी कार्य करने के दिए निर्देश।
जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश।
आगरा.30.09.2024.आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रियल टाइम मॉनिटरिंग फीडबैक के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 01 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद की प्रदेश में 41 वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागों को माइक्रो प्लान से कार्यवाही करते हुए जनपद की रैंकिंग मे सुधार लाने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी विभागों द्वारा अभियान के सम्बंध में की जानेवाली कार्यवाहियों की बिन्दुवार समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई।पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में पाया कि मॉनिटरिंग फीडबैक में माइक्रो प्लान के अंतर्गत ब्लॉक बरौली अहीर व खंदौली में समुचित साफ सफाई, जलभराव निस्तारण, झाड़ी कटान आदि कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक फतेहाबाद व खेरागढ़ में शौचालय संतृप्तिकरण लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायतराज अधिकारी को शौचालय हेतु प्रस्ताव देने तथा माइक्रो प्लान के अनुसार साफ सफाई, जलभराव निस्तारण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।
बैठक में शहरी विकास विभाग की समीक्षा में पाया कि एंटी लार्वा फॉगिंग का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में नहीं कराया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग करने तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्टिंग देने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि रियल टाइम मॉनिटरिंग में ब्लॉक फतेहपुर सीकरी, पिनाहट, खेरागढ़ में स्कूलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता का कार्य शिथिल है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रभात के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु मुहिम चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक बरौली अहीर में प्रभावी माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य न करने पर आगामी बैठक तक सुधार करने के जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों से माइक्रो प्लान के अनुसार सभी गतिविधियां संचालित करने तथा अभियान से संबंधित स्कूल/कॉलेज, सभी सरकारी कार्यालयों, में शपथ दिलाने, संचारी रोगों के प्रति विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता अभियान चलाने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी हाई रिस्क एरिया में फॉगिंग तथा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने, ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई कराने, नगर निगम तथा सभी नगरीय निकायों में जनजागरूकता तथा प्रभावी संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में डायरिया, डेंगू, मलेरिया के लक्षणों का प्रचार प्रसार, बचाव के उपाय, जल जमाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने लार्वीसाइडल स्प्रे गतिविधि,क्षेत्रों में वेक्टर जनित रोगों, जल रोगों तथा दस्त रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रचार-प्रसार यथा ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से विशेष बैठक कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, उथले हैण्डपम्प को लाल रंग से चिन्हीकरण एवं इण्डिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत, नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण, ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा झाड़ियों की कटाई, आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट/प्रदूषण मुक्त रखने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में नगर विकास विभाग द्वारा उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई अधिक मच्छर लावों घनत्व वाले क्षेत्रों की सूचना के आधार पर मच्छर नियंत्रण गतिविधियो का संचालन नगरीय क्षेत्रों में लार्वीसाइडल स्प्रे तथा फॉगिंग की गतिविधि,मच्छरजनक स्थितियां पैदा करने वाले व्यक्तियों/संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही करने के जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये।
बैठक में आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा दस्तक अभियान की विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार आशा एवं ए०एन०एम० कार्यकत्रियों के सहयोग से अपने क्षेत्र में संवेदीकरण, स्टॉप डायरिया कैंपेन के अंतर्गत अतिरिक्त गतिविधियाँ, आंगनवाड़ी केंद्र पर ओआरएस तथा जिंक टेबलेट हेतु डिपो की व्यवस्था दस्त रोग के दौरान ओआरएस और जिंक टेबलेट के उपयोग पर जनमानस का संवेदीकरण पिछले 3-4 माह के दौरान डायरिया से प्रभावित 5 साल से कम उम्र के बच्चों आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित की सूची बनाकर एचआरपी और एचआरजी की पहचान में मदद करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित विभागीय नोडल अधिकारियों को अपने अपने विभाग की गतिविधियों का सुपरविजन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मन,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज यूनिसेफ से राहुल कुलश्रेष्ठ , महिमा चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।