सघन पल्स पोलियो अभियान में कार्य न करने वाली आशाओं को नोटिस देकर सेवा समाप्त करने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश

Health उत्तर प्रदेश

* आयुष्मान कार्ड बनाने में जिन सी. एच. ओ द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनको नोटिस देकर कार्यवाही करने का निर्देश
* ऐसे प्राइवेट चिकित्सालय जो प्रसव तथा टीकाकरण का डाटा एच एम आई एस पोर्टल पर नहीं दे रहे हैं उन पर कार्यवाही के निर्देश
आगरा। आज दिनांक 18 12.2025 को जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेकट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  जिलाधिकारी  द्वारा स्वास्थ्य संकेतको की बिंदुवार समीक्षा की गई आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। 6 यूनिट वाले राशन कार्ड धारकों का कार्ड बनाने के लिए राशन डीलरों का सहयोग लेने का निर्देश दिया। शहरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर प्लान साइट की स्वयं विजिट करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिन सी एच ओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग नहीं दिया जा रहा है, उन्हें नोटिस देकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सघन पल्स पोलियो में जिन आशाओं द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उन्हें नोटिस देकर सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया तथा जो भी ए. एन. एम सघन पल्स पोलियो अभियान के दौरान कार्य नहीं कर रही है यदि वह संविदा पर है तो उसे नोटिस देकर संविदा समाप्त करने का तथा नियमित है तो उसे दूरस्थ स्थानांतरित करने का निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिया गया। शून्य प्रसव वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के स्टाफ नर्सो को चेतावनी जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय ने दिया, जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि जिन आशाओं ने अप्रैल से अब तक कोई भी प्रसव नहीं कराया है उनको नोटिस देकर सेवा समाप्त करने का कार्यवाही की जाए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में श्रीमती प्रतिभा सिंह मुख्य विकास अधिकारी,डॉ अरुण श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुखेश गुप्ता,डॉक्टर अमित रावत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदन सिंह, डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति डॉ उपेंद्र,श्री कुलदीप भारद्वाज जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम तथा सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यूनिसेफ डब्लू एच ओ, जे एस आई, यू पी टी एस यू के एन जी ओ पार्टनर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *