22 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा अभियान,15 एम्बुलेंस के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में जाएंगे पशुचिकित्सा अधिकारी, करेंगे टीकाकरण
समस्त पशुपालक अपने पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु, शत-प्रतिशत करायें एफएमडी टीकाकरण- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
आगरा-22.01.2026/आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण हेतु निःशुल्क टीकाकरण व जागरुकता अभियान के 07वें चरण का शुभारम्भ किया। जनपद में पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के अंतर्गत खुरपका एवं मुंहपका रोग के निःशुल्क टीकाकरण हेतु 15 एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं, पशुपालकों में जागरूकता अभियान व टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा रवाना किया गया । एम्बुलेंस वाहन घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगे प्रत्येक टीम में एक पशु चिकित्सक,02 पशुधन प्रसार अधिकारी,03 पैरावेट सहित टीकाकरण किट रहेगी।
यह पहल पशुओं को गंभीर संक्रामक रोगों से बचाने और पशुपालकों को जागरूक करने , टीकाकरण की दिशा में कार्य करेगी।जिलाधिकारी ने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का समय से टीकाकरण कराएं और इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री डीके पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण व बीमारी के पूर्ण उन्मूलन के लिए जनपद में सघन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। अभियान कुल 45 दिनों तक चलाया जायेगा। जनपद के समस्त विकास खण्डों को लक्ष्यानुसार वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। ब्लॉकों में भी टीकों को आईसलाईनर व फ्रीज में सुरक्षित रखा गया है। अभियान के दृष्टिगत विकास खण्ड स्तरीय टीकाकरण हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है। गठित टीमें घर-घर जाकर पशुपालकों की उपस्थिति में पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर निःशुल्क टीकाकरण करेंगी। स्थल पर ही भारत पशुधन एप पर टीकाकरण सूचना अपलोड करेंगी। प्रतिदिन की सूचना विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारी के मोबाईल पर व्हाट्सएप के माध्यम से दी जायेगी। जनपद स्तर सभी विकास खण्डों के टीकाकरण की सूचना संकलित कर गूगल शीट के माध्यम से निदेशालय पशुपालन विभाग लखनऊ को प्रेषित की जायेगी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि पशुगणना के अनुसार जनपद में समस्त गोवंशीय तथा महिषवंशीय पशुओं को टीकाकरण किया जाना है। सभी पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खुरपका- मुंहपका रोग की महत्ता को इंगित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए। बहुउद्देशीय सचल वाहनों से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से टीकाकरण के पूर्व पशुपालकों को अवगत करा दिया जाए। उन्होंने जनपद के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि अभियान अन्तर्गत अपने पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाव हेतु, शत-प्रतिशत एफएमडी टीकाकरण अवश्य करायें।
इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन डॉ.देवेंद्र पाल सिंह, सीवीओ डीके पांडे सहित पशुपालन विभाग के अधिकारीगण एवं संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे।
