आगरा, 3 दिसंबर। जिला स्तरीय अंडर-21 जूडो, अंडर-17 ताईक्वांडो और अंडर-21 हाकी प्रतियोगिता 13, 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होगी। अंडर-16 फुटबाल और अंडर-20 तलवारबाजी प्रतियोगिता 17,18 दिसंबर को स्टेडियम पर होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने स्कूल के बालकों की टीम इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये भेजें। प्रविष्ट निशुल्कहै। विस्तृत जानकारी स्टेडियम के प्रधान सहायक मुकेश अग्रवाल से मो. 9258720755 एवं पुष्पाल सिंह कनिष्ठ सहायक से मो. 9412171242 से की जा सकती है।