आगरा, 10 अक्टूबर। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित 394 प्रकरणों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विचार हेतु रखा गया, जिनमें से 304( बी) के 166 प्रकरणों में से 140 को समिति द्वारा सम्यक विचारोपरांत स्वीकृत किया गया एवं 376( डी) के चार प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। बैठक में पोक्सो के 47 प्रकरणों को भी सम्यक विचारोपरांत स्वीकृत किया गया तथा अन्य प्रकरणों को समीक्षा कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जो प्रकरण जिनमें अभी मत स्पष्ट नहीं है उनको अगली बैठक में प्रस्तुत किए जाने के निर्देशित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को सभी प्रकरणों में विधिक उत्तराधिकारी सुनिश्चित कर, सभी की सम्यक जांच व सत्यापन कर मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय कर एक सप्ताह में बैंक अकाउंट खुलवाकर आर्थिक क्षतिपूर्ति के देने को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी,मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन,अपर जिला जिला जज व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यानंद द्विवेदी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।