आगरा 01जून । आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मंडी खेरागढ़ स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सहित मीडिया सेन्टर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि मीडिया सेन्टर पर सभी आवश्यक सुबिधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों पर लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षाl व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों को देखा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है शेष कार्य जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर वाटर कूलर, वाटर टैंक, कूलर, पंखे, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिकों, मतगणना एजेंट के लिए प्रवेश रास्ता अलग अलग बनाए जाएंगा,मीडिया सेन्टर तथा पर बैठने हेतु आवश्यक प्रबन्ध तथा अन्य मूल भूत सुविधाए उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि मतगणना 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच उपरान्त ही मतगणना कक्ष में कर्मिकों की एंट्री की जायेगी। उन्होने कहा कि मोबाइल ले जाने भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह एसडीएम खैरागढ़ संदीप यादव,तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता, मंडी सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
