आगरा, 23 फरवरी। अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने अवगत कराया है कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, द्वितीय आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आशुतोष जी अध्यक्ष , राजीव सिंह , पारूल कौशिक ने की। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वर्षों की कुल 45 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं को कुल 47,89,050 रूपये की क्षतिपूर्ति भी प्रदान करायी गयी। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त बार के अधिवक्ताओं का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम 45 वादों का निस्तारण किये जाने पर मा0 राज्य आयोग, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान तथा समाधान धनराशि की बावत् तृतीय स्थान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।