
छात्राओं से उनकी पढ़ाई, सुविधाओं एवं योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से की गई चर्चा,शिक्षा हेतु बच्चों को किया गया प्रेरित।
जनपद में माह जनवरी की शिक्षक संकुल बैठकें हुईं सम्पन्न, बेसिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने व शिक्षा के पठन-पाठन के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कटिबद्ध- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आगरा.20.01.2026/ आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जितेन्द्र कुमार गोंड द्वारा विकास खण्ड बरौली में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में शासन/विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का निरीक्षण किया गया, साथ ही निरीक्षण के दौरान शासन एवं विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के शैक्षिक स्तर की गहन समीक्षा की गई, विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया गया, भोजन, मीनू के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण था। इस दौरान छात्राओं से उनकी पढ़ाई, सुविधाओं एवं योजनाओं के लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला विकास खण्ड नगर क्षेत्र में जाकर विद्यालय में आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक में सम्मिलित होते हुए एजेण्डावार बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। बैठक में एजेण्डावार बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें शिक्षण कार्य की प्रगति, योजनाओं का क्रियान्वयन एवं विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित करें तथा समस्त सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गोंड ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि बेसिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा जारी रहेगी। उन्होंने सभी विद्यालय प्राचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देश दिए कि छात्राओं की शिक्षा एवं समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक संकुल बैठकें आयोजित की गई, जिसमें डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, बीईओ, समस्त जिला समन्वयक, डायट मेंटर एआरपी द्वारा शिक्षा संकुल में बेसिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने व शिक्षा के पठन-पाठन के बारे में विस्तार से बताया गया।
बैठक में समस्त डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, बीईओ, समस्त जिला समन्वयक, डायट मेंटर, एसआरजी एवं एआरपी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
