याचिका के माध्यम से कराए गए कार्यों में, याचिका देने वाले जनप्रतिनिधि के नाम का हो उल्लेख
विधान परिषद की याचिका समिति द्वारा जनपद आगरा की 11 तथा जनपद मथुरा की 07 याचिकाओं का किया गया निस्तारण
आगरा , 9 जुलाई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति की महत्वपूर्ण बैठक सभापति भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में एवं उत्तर प्रदेश याचिका समिति के सदस्यों अविनाश सिंह चौहान , जसमीर अंसारी व ओमप्रकाश की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम जनपद आगरा की याचिका समिति को प्राप्त 11 याचिकाओं की समीक्षा व सुनवाई की गई, तत्पश्चात जनपद मथुरा की 07 याचिकाओं को सुनकर निस्तारित किया गया। श्री भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि इस समिति को याचिका/शिकायत सदन के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्बन्धित सदन के माध्यम से प्राप्त होती है।उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त याचिका/शिकायत को योजना के अनुसार अनुमोदन आदि प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए यथा शीघ्र निस्तारित किया जाए और सदन के सत्र की समाप्ति के बाद अति शीघ्र प्राप्त याचिका/शिकायत का संज्ञान लेकर याचिका को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें तथा सी सी रोड तथा इंटरलॉकिंग ईंट के कार्यों को कराने से पूर्व लैब में जांच कर गुणवत्ता का प्रमाणपत्र अवश्य प्राप्त करें।बैठक में सभापति ने यह भी निर्देश दिये कि जो भी नाली/नाले बनाए जाए उनको ढकने का प्रबंध हो जिससे स्वच्छता तो बनी ही रहती है साथ ही लोग उसमें कूड़ा नहीं डालते तथा रास्ता भी चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि जहां चकरोड,सडक आदि बनाई जाये उसके दोनों तरफ मनरेगा से पगडण्डी बनाई जाये,जिससे सड़क या चकरोड के कटान को रोकने के साथ ही साथ पैदल यात्रियों को पैदल चलने के लिए मार्ग सुलभ हो सके।उन्होंने बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रस्तुत प्रकरणों में अधिकतर का निस्तारण नियमानुसार एवं आम जन के हित में तत्परता के साथ किया गया है।जिसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि याचिका समिति की ओर से जनपद के 11 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से अधिकांश का निराकरण करा दिया गया है,शेष कार्यों में अधिकांश कार्य माह सितंबर,2023 तक पूर्ण करा दिये जायेगें और कार्य पूर्ण होने के बाद याचिका देने वाले जन प्रतिनिधियों के नाम का उल्लेख कार्य विवरण स्टोन पर किया जाएगा।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभापति एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में उपसचिव श्री तेजप्रताप सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री ए. मनिकंडन, अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडेले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार जनपद मथुरा के सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।