आगरा, 1 जुलाई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ संपन्न हुआ। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतें, राजस्व विभाग 32, पुलिस विभाग 26, विद्युत विभाग 07, नगर निगम 08, शिक्षा विभाग 06, सिंचाई विभाग 02, स्वास्थ्य विभाग 03, समाज कल्याण विभाग 02, आगरा विकास प्राधिकरण 05, पीओ डूडा 04, पीडब्ल्यूडी 05, ब्लाक 08 सहित जिला विकास विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, नगर पंचायत, पीएमजेएसवाई, दिव्यांगजन विभाग एवं जल निगम आदि से संबंधित शिकायतें हैं, कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों तथा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, तहसीलदार रजनीश कुमार बाजपेई, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, सी0बी0ओ, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।