आगरा, 22 मई। अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष, आयोग द्वितीय आशुतोष जी की अध्यक्षता में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वर्षों की कुल 68 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं को कुल 51,24,200/- रूपये की क्षतिपूर्ति भी प्रदान की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त बार के अधिवक्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर सामान्य सदस्य श्री राजीव सिंह, महिला सदस्य सुश्री पारूल कौशिक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।