आगरा-27.09.2024/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सदस्य, संसदीय क्षेत्र-फतेहपुरसीकरी राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा“ की बैठक नवीन सर्किट हाउस, आगरा के सभागार में 07.10.2024 को अपरान्ह 02 बजे से आयोजित होना प्रस्तावित है। जिसमें जनपद के सभी सांसद, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण एवं जिलाधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे।