ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को छूट व लाभ दिया जा रहा

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 7 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्य को निवेशकों द्वारा पूर्ण करने पर पर विचार किया गया।संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न विभागों में निवेशकों को छूट व लाभ दिया जा रहा है, जनपद में विभिन्न विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं, एमएसएमई, एडीए, पर्यटन, दुग्ध विकास विभाग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य लखनऊ में ‘‘उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1.5 ट्रिलियन डालर के निवेश के प्रस्ताव का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन, के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर निवेशको को आकर्षित करने हेतु भी जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट बैठक का आयोजन कर एमएसएमई, रियल स्टेट, कृषि क्षेत्र, पर्यटन आदि क्षेत्रों से निवेश के प्रस्ताव विषयक विविध आयामों पर विचार किया गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया कि एमएसएमई सेक्टर को निर्धारित लक्ष्य पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत करोड़ों रूपये के निवेश प्रस्ताव विभिन्न विभागों से प्राप्त हुए है। इसके अतिरिक्त, पर्यटन विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग उद्यान विभाग, जिला अग्रणी बैंक, खादी ग्रामोद्योग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, समन्वयक कौशल विकास मिशन एवं दुग्ध विभाग से भी निवेश से सम्बन्धित प्रस्ताव प्राप्त किये जा रहे हैं। जनपद में आने वाले इन प्रस्तावों से जनपद के विकास को गति मिलेगी।
जिलाधिकारी महोदय ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शासनादेश में नामित जनपद के विभिन्न विभागों के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष निवेशको को प्रोत्साहित कर सभी विभागों को आवंटित निवेश लक्ष्य की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *