आगरा, 24 दिसंबर । नगला छिद्दा में शौचालय का सीवर उफनने से सड़कों पर भारी गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। नगर निगम संभव दिवस में पूर्व पार्षद ने इसकी शिकायत कर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग अधिकारियों से की। संभव दिवस की अध्यक्षता कर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद तिवारी तत्काल जलकल अभियंता को मौके पर ही समस्या के निस्तारण कराने के निर्देश जारी किये।
नगर निगम कार्यकारिणी में आयोजित संभव दिवस में पहुंचे पूर्व पार्षद रमेश चन्द भारती ने अपर नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि वार्ड 12 नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी स्थित नगर निगम के शौचालय के सीवर की सफाई न होने से लाइन चोक हो गयी है। लाइन के चोक होने से सारी गंदगी सड़क पर बह रही है। इससे चारों ओर गंदगी और दुगंर्ध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सीवर की गंदगी पैरों के साथ घरों में जा रही है। अतः जनहित में समस्या का समाधान कराया जाए। ज्ञापन लेने के बाद मौके पर उपस्थित जलकल अभियंता आदित्य कुमार को उन्होंने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर समस्या के समाधान के निर्देश दिये। इसके अलावा संभव दिवस में आधा दर्जन और शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें एलआईजी शास्त्रीपुरम निवासी विनीता ने पार्क और प्रमोद शर्मा रजवाड़ा निवासी ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की। अशोक नगर रेलवे लाइन के बराबर सिंधी कालोनी ने साफ सफाई और भगवती काम्पलैक्स कर्मयोगी फव्वारा के अमित गोयल ने कालोनाइजर द्वारा दयालबाग में अवैध कोठियां के निर्माण की शिकायत की।