
जम्मू। जम्मू & कश्मीर प्रदेश में जम्मू शहर के भगवती नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में 19 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही 69वीं स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” जोकि अण्डर 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जा रही है में आगरा के धीरेंद्र जोशी ने उत्तर प्रदेश के लिए पहला रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश एवं आगरा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।
आगरा के किरावली स्थित श्रीमती चम्पावती इण्टर कॉलेज के कक्षा-12 के छात्र धीरेन्द्र जोशी ने उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग के अंडर -48 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए -पहले फाइट राउंड मैच में चंडीगढ़ के नवदीप को 17-10 व 14-11 से हराया । -दूसरी फाइट राउंड मैच में तेलंगाना के रच्छ सिद्धार्थ को 19 -09 व 20-16 हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।-क्वार्टर फाइनल फाइट में बिहार के प्रिंस कुमार को 21-19 व 18-16 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।
-सेमी फाइनल के अति रोमांचक मुक़ाबले में फाइट में जम्मू एंड कश्मीर के हरीश गुलज़ार को 13 -12 व 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । -फाइनल के अति रोमांचक मुक़ाबले में हरियाणा के गौरव से 12 -11 व 14-13 से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा । उपरोक्त प्रतियोगिता यूथ सर्विसेज & स्पोर्ट्स विभाग जम्मू & कश्मीर के सहयोग से स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता में 33 (राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों एवं विभिन्न शैक्षिक संगठनों) के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं । पुरस्कार वितरण जॉइंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज ऑफ़ स्पोर्ट्स जम्मू ( जम्मू एंड कश्मीर)
श्रीमती विनाक्षी कौल द्वारा किया गया।
आगरा के धीरेंद्र जोशी के रजत पदक जीतने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल,आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, डीडीआर मनोज गिरी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) विश्व प्रताप सिंह, जी आई सी प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह, अनिरुद्ध यादव,डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एस के सिंह,जितेन्द्र शर्मा,डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ0पीयूष शर्मा,वीरेंद्र वर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, चौ हरपाल सिंह,पंकज कश्यप, संजय नेहरू, केपीसिंह यादव, संदीप परिहार,रवि प्रकाश,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह, दिग्विजय सिंह, रजनेश शर्मा शाहतोष गौतम, राजेश गुप्ता,राम प्रकाश यादव,शिखा झींगरन, ज्योति सोनी,श्वेता चरक, लता चौहान व उपमा सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
