आगरा, 4 मई। धनगर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सुगमता से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जा रहे हैं। इसको लेकर आज धनगर जाति के लोग रविवार को आगरा सुरक्षित सीट से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के आवास पर भेड़ों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे। हालांकि उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल लगा हुआ है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने के कई शासनादेश तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कई निर्णय दिए जा चुके हैं इसके बाद भी तहसीलदारों द्वारा धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं इसी को लेकर धनगर समाज में आक्रोश व्याप्त है।
राष्ट्रीय धनगर महासभा के नेतृत्व में धनगर समाज के लोगों ने भेड़ों को लेकर सी न्यूज़ मानस नगर पर एकत्रित होकर पैदल जुलूस निकालकर आगरा अनुसूचित सीट से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के निवास पर पहुँचे। बीच में ही पुलिस ने निवास से पहले मोर्चा संभाल लिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जेपी धनगर कर रहे हैं। वे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे कि भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने भेड़़ बकरियों केसाथ जा रहे धनगर समाज के लोगों को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब हमारे सांसद धनगर हैं । तो हमारे लोगों के धनगर प्रमाण पत्र क्यों नहीं बनाये जा रहे हैं। इनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय प्रो. बघेल ने यह घोषणा की थी कि वे जीते तो आगरा में सभी धनगरों के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनवाये जाएंगे। प्रदर्शनकारी जेपी धनगर का कहना है कि लंबा समय बीत जाने के बावजूद उनके धनगर प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे हैं। इसको लेकर धनगर समाज के तमाम लोग सांसद आवास पर प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। हालांकि पुल ने बैरीकेड लगा दिये हैं।