जिला बास्केटबॉल प्रमियर लीग का उद्घाटन मैच देवीराम फायरबॉलर्स ने जीता

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 27 मई। जिला बास्केटबॉल प्रमियर लीग का उद्घाटन  मैच बालिकाओं का अशोका प्ले मेकर व देवीराम फायरबॉलर्स के बीच खेला गया जिसमें देवीराम ने अशोका प्ले मेकर को 37-22 से प्रराजित किया। विजेता टीम की ओर से संजू ने 14 अंक , 7 अंक वेसन्वी ने प्राप्त टीम की ओर से 15 अंक बैशाली ने हासिल किये इस मैच की वूमेन ऑफ द मैच देवी राम फायर बॉलर्स कीसंजू यादव रही। आज का दूसरा मैच मगन बुल व तपन चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें मगन बुल ने तपन चैलेंजर्स को 54 -40 से प्रराजित किया ।बिजेता टीम की ओर से 7 अंक शुभम चौरसिया ने 20 अंक देव राघव ने 16 अंक अकाश तिवारी ने और  पराजित टीम की ओर से 8 अंक कार्तिकेय , 15 अंक भूपेश ने हासिल किये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच डी राघव मगन बुल्स के डी राघव रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दमन सिंह CEO कंटोनमेंट बोर्ड एवं गरिमा सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी टीम मालिकों का शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें सुरेश चंद्र गर्ग प्रद्युम्न चतुर्वेदी ,राहुल अग्रवाल, शमी तोमर, अभिनव मौर्य ,उमेश अग्रवाल, हिमांशु सचदेवा का सम्मान किया ।इस अवसर पर हर विजय सिंह भैया, अनिल शर्मा ,राजीव सक्सेना, अरुण डंग, वत्सला  प्रभाकर ,डॉ डी शर्मा ,शीला बहन ,पणजी कपूर ,अशोक चौबे ,रविंद्र जैन, हेमा भाई,  डॉक्टर महेश धाकड़ आदि उपस्थित थे।  निर्णायक सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, हरेंद्र प्रताप शर्मा ,प्रतिभा रावत ,जैन दीपक कुमार, कुलदीप सिंह ,यंत राणा ,उमेश साहू हिमांशु, पंकज आलोक थे । स्वागत गीत प्रसिद्ध गजल गायक  सुधीर नारायण  के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने प्रस्तुत किया। जबकि खेल के ऊपर बना हुआ एक शानदार नृत्य संगीत आंगन की छात्राओं ने प्रस्तुत किया ।समाचार लिखे जाने तक मैच जारी थे। अतिथियों का स्वागत बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुधीर नारायण एवं मंच का संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया ।इस अवसर पर वीरेंद्र वर्मा, स्वामी देशदीप ,राजकुमार घई ,राजवीर सिंह ,परमजीत सिंह ,कौशलेंद्र सिंह, विजय कुमार ,लक्ष्मण सिंह, विजय कुमार ,, मनीष वर्मा आदि  व्यवस्थाओं में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *