रामलीला और रामबरात के लिये विकास कार्य ससमय कराये जाएंः डीएम

Press Release उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल  की उपस्थिति में श्री रामलीला कमेटी के साथ श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

आगरा.26.08.2025. आज जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  की अध्यक्षता में विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी की गरिमामई उपस्थिति में श्री रामलीला कमेटी के साथ श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम, दूरसंचार विभाग आदि विभागों द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड, जनकपुरी, राम बारात मार्ग तथा शोभायात्राओं के विभिन्न मार्गों पर प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया गया कि रामलीला ग्राउंड में नाले की सफाई, रैंप निर्माण , दीवार मरम्मत, शोभायात्रा मार्ग में पेड़ों की छटाई, रामलीला ग्राउंड में सीढ़ियां, क्षतिग्रस्त दर्शकदीर्घा की मरम्मत, कमलानगर में रोड निर्माण, इंटरलॉकिंग कार्य, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था, खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, इंटरनेट, केबल टीवी तारों को हटाने आदि कार्यों को किया जाना है,09 सितंबर से 17 सितंबर के बीच विभिन्न शोभायात्रा व राम बारात प्रस्तावित हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ससमय कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। अपर नगरायुक्त द्वारा बताया गया कि 04 करोड़ 68 लाख 55 हजार के विकास कार्यों टेंडर किए गए हैं, लगभग 66 लाख से रामलीला ग्राउंड आदि में विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित हैं, आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भी विकास कार्यों को कराया जाना प्रस्तावित है। जल संस्थान द्वारा बताया गया कि पाइप लाइन कार्य प्रगति पर है, शोभायात्रा मार्ग में खराब पड़े हैंडपंप की भी जल्द मरम्मत की जाएगी। श्री राम लीला कमेटी के सदस्यों ने शोभायात्रा मार्ग,जनकपुरी, रामलीला ग्राउंड के बड़े नालों को ढकने, नाले, नालियों की सफाई, एंटी लार्वा फॉगिंग आदि कराए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने फायर, दमकल, सचल शौचालय, मार्ग के गिरासू मकान, छज्जों को चिह्नित कर निशान तथा बोर्ड लगाने, विद्युत लाइन आदि की मरम्मत, प्रतिदिन एंटी लार्वा छिड़काव कराने ड्रेनेज कवर, सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग कार्य, साइड पटरी निर्माण, मार्ग में टीवी केबल, इंटरनेट के बेतरतीब तारों के को हटाने, रामलीला ग्राउंड व जनक पुरी के सभी प्रस्तावित कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु कल पुनः संबंधित विभागों को विकास कार्यों के निष्पादन की कार्ययोजना व टाइमलाइन के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *