दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के वितरण हेतु विकासखण्डवार शिविर का आयोजन 09 जनवरी से

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जिन्होंने विगत तीन वर्षों में कोई उपकरण प्राप्त न किया हो, वे अपने समस्त प्रपत्रों के साथ वितरण शिविर में हों उपस्थित
आगरा.08 जनवरी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है तथा जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत अथवा अधिक होती है, को अधिकतम रू0 10 हजार तक की ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी, स्मार्ट केन आदि उपलब्ध कराये जाते है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त के क्रम में जनपद में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने हेतु व उनको मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त शिविर के आयोजन हेतु विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है यथा- दिनांक 09 जनवरी 2024 को विकास खण्ड बाह में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 10 जनवरी को पिनाहट में, 11 जनवरी को जैतपुर कला, 12 जनवरी को फतेहाबाद, 15 जनवरी को शमशाबाद, 16 जनवरी को खन्दौली, 17 जनवरी को एत्मादपुर, 18 जनवरी को खेरागढ़, 19 जनवरी को सैयां तथा दिनांक 22 जनवरी 2024 को विकास खण्ड जगनेर में उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जिन्होंने विगत तीन वर्षों में कोई उपकरण प्राप्त न किया हो, से आग्रह किया है कि वे अपना-अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के 02 फोटो के साथ वितरण शिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *