आगरा, 29 अगस्त। विकासखंड मुख्यालय जैतपुर कला पर कृषि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर मुख्य अतिथि रहे । गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख श्रीमति राधा देवी , उपजिलाधिकारी कृष्ण चंद्र तिवारी, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्र उपस्थित रहे। बैठक में कृषकों को विभाग एवम अन्य विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कृषि एवम सहयोगी क्रियाकलापों की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई।