उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत
आगरा.18 जनवरी। आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लाक बरोली अहीर के सी0एल0आई0टी0आई0 नवामील बमरौली कटारा, फतेहाबाद रोड़, आगरा में किया गया। कार्यक्रम का उदद्याटन मुख्य अतिथि उत्तम सिंह काका, ब्लाक प्रमुख बरोली अहीर, आगरा ने फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर उत्तम सिंह काका, ब्लाक प्रमुख बरोली अहीर, आगरा ने कहा कि यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत आयोजित है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा कहा कि ऐसे रोजगार मेले समय समय पर आयोजित किये जाते रहे जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों को पूर्ण मनोयोग से अपने भविष्य को संभालने एवं उचित दिशा में अग्रसर होने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुनील यादव ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के प्रशिक्षित कुल 353 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 10 नियोजकों-सोविट्रोन इन्टीरियर्स प्रा0लि0, यशस्वी गु्रप, डस्की स्टेलियन एडुकेशन, माधवी एन्टरप्राइसेस, यजाकी इण्डिया, दीपक टॉयज़ प्रा0लि0, ए.डी.आइ.एस एन्टरप्राइसिस, रिलायन्स, अकुल मेनपॉवर कन्सलटिंग, ए.के.वी.बी. दस्तक सर्विसिज़ आदि कम्पनीयो ंद्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 183 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एंव मेले में रोजगार प्राप्त 35 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गए। अमित कुमार धाकरे जिला कौशल प्रबंधक ने बताया कि अगला विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला दिनांक-19.01.2024 को ब्लॉक अकोला के एस0 जी0 पब्लिक स्कूल नगला परमार, अकोला, आगरा में आयोजित किया जाएगा।
आयोजित वृहद रोजगार मेले में अमित कुमार धाकरे जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तोमर ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रबन्धक आइ.टी.आई. और शिव शंकर यादव आदि उपस्थित थे।