दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के नवीन वर्जन 2.0 को सम्पूर्ण संचालन संबंधी गतिविधियों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Press Release उत्तर प्रदेश

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं रूरल सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 2.0 की तैयारी के लिए क्षेत्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

आगरा-30.01.2025/आज होटल कोर्टयार्ड बाई मैरियाट में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं रूरल सेल्फ इम्प्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 2.0 के एक्शन प्लान के निर्धारण हेतु 02 दिवसीय (30 एवं 31 जनवरी 2025) क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य आठ राज्य जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख और उत्तर प्रदेश, 100 से अधिक योजना को क्रियान्वित करने वाले अधिकारीगणों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सम्पूर्ण देश के युवाओं को आधुनिक एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी कौशल क्षमता की अभिवृद्धि एवं स्वरोजगार/रोजगारपरक हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु विचार मंथन किया जा रहा है।
उपरोक्त 02 दिवसीय, 30 एवं 31 जनवरी 2025 क्षेत्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए श्री पंकज यादव, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने उक्त योजना को 2025-26 में लागू करने के समस्त पहलूओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस योजना से संबंधित सभी घटकों हेतु राज्यों द्वारा किये जा रहे प्रयास/सुझाव पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उनके साथ कार्यशाला में श्री अभिषेक सिंह, मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं अन्य राज्यों के 100 से अधिक अधिकारीगण प्रतिभाग कर रहे है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा 02 दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के नवीन वर्जन 2.0 को सम्पूर्ण संचालन संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *