लखनऊ। तात्कालिक प्रभाव से युवा कल्याण विभाग में कार्यरत उप निदेशक आदित्य कुमार को आगरा से बरेली स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा बरेली से विवेकचंद श्रीवास्तव को आगरा भेजा गया है। सचिव शिवगोपाल सिंह ने कहा है कि उपरोक्त स्थानांतरित उप निदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना नवीन तैनाती के मण्डल में कार्यभार ग्रहण कर उसकी सूचना महनिदेशालय एवं शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे |
आदित्य कुमार को आगरा तैनाती के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गये थे। उनका उपचार भी यहीं चल रहा है। जिसके चलते वे काफी समय से आगरा में तैनात थे। अब शासन द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया है तो बरेली जाना पड़ेगा, जहां उपचार को लेकर भी परेशानी होगी।