एकलव्य स्टेडियम में हुई टूटफूट का मुआवजा मांगा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 6 दिसंबर। हाल ही में एक आयोजक द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराये गये खेलकूद आयोजन के दौरान हुई तोड़फोड़ का मुआवजा मांगा गया है। इस संबंध में तत्कालीन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने कहा  कि खेलकूद आयोजन के दौरान बैडमिंटन हाल, जिमनास्टिक हाल तथा टेनिस कोर्ट के अलावा मुख्य मैदान को भी खराब कर दिया गया है। कुछजगहों पर तोड़फोड़ की गयी है।  जिस कारण से विभाग का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने आयोजकों से कहा है कि इस नुकसान की भरपाई की जाए। इसके लिये उन्होंने आयोजकों को बुलाकर कह दिया गया था। इसके बावजूद सुनवाई न करने पर रिमांडर भी दे दिया गया। हालांकि ये सब कागजी खानापूरी लगती है क्योंकि पहले भी इस तरह के नोटिस दिये जाते रहे हैं। बाद में  इन नोटिसों को लखनऊ आदि की सिफारिशों के बाद दाखिल दफ्तर कर दिया जाता है। बस एक चेतावनी सी जरूर जारी हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *